पद का नाम- वनरक्षी तथा वनपाल(Bihar Forest guard and forester PET Exam 2022 Cancelled)
Notification date- 06/01/2021
केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती,(CSBC) बिहार पटना के अंतर्गत पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनरक्षक वनपाल पद पर चयन हेतु परीक्षा आयोजित होनी थी।
यह परीक्षा 10 जनवरी 2022 तथा 12 जनवरी 2022 के मध्य में होनी थी।

पूरी दुनिया तथा देश में बढ़ते coronavirus के मामले को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
Bihar Forest Guard And Forester PET Exam 2022
अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखेंगे क्योंकि परीक्षा की तिथि आने पर इसी एडमिट कार्ड से परीक्षा ली जाएगी।
अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा तिथि आयोग की व्यवसायिक तथा विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।
बिहार forest guard और Forester की अग्नि परीक्षा तिथि जब निर्धारित होगी, तो इसकी सूचना आप बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पा सकते हैं।
साथ ही बिहार Bihar govt jobs पर भी इसकी सूचना एडमिट कार्ड सेक्शन में दी जाएगी।
आप बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट तथा बिहार गवर्नमेंट जॉब्स की वेबसाइट पर तत्कालिक सूचना प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते हैं।
Bihar Forest Guard And Forester PET Exam 2022
आयोग ने वनरक्षी के पद पर भर्ती हेतु 484 पर निर्धारित किए तथा वनपाल के पद पर भर्ती हेतु 236 पद निर्धारित हैं।
Bihar Forest Guard And Forester PET Exam –official website